दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला सहित चार घायल
गुरुग्राम : फर्रुखनगर खंड के गांव खुर्रमपुर खेडा में पूर्वजों की समाधी को लेकर झगडा हो गया। आपसी कहासूनी खूनी संग्राम में बदल गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को लोहे की राड, सरिये, डंडे से मारपीट की और पत्थराव करके घायल कर दिया। घायलों का उपचार के फर्रुखनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और झगडे में गंभीर रुप से घायल साहिल को गुरुग्राम रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके की कार्रवाई के जांच शुरु कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। चिकित्सकों का कहना है कि झगडे में घायल एक महिला सहित अन्य तीन भी बयान देने की हालत में नहीं है।
झगडे में घायल हुए लेखराज ने बताया कि गांव में उनके पूर्वजों की समाधी बनी हुई है। समाधी पर हुए कब्जे को लेकर उनका परिवार के ही सदस्यों से मनमुटाव चल रहा था। रविवार को जब वह अपने घर पर थे तो उसी दौरन रोशन, नवीन, प्रवीण, जग्गी, नीरज, धीरज, कश्मीरी, भारती, प्रियंका, किरण, सरोज हाथो में लोहे की राड, सरिये, डंडे लेकर आये और गाली गलौच करने लगे और फिर अचानक मारपीट शुरु कर दी। झगडे के दौरान महिलाओं ने पत्थराव कर दिया। अचानक हुए हमले में भीम सिंह, लेखराज, शशीबाला बुरी तरह चोटिल हो गई और साहिल की हालत नाजुक बनी हुई है। जो गुरुग्राम रैफर कर दिया गया है।