दहशत में जीने को विवश है पटेल नगर के निवासी
-हाईटेंशन लाइन को हटाने का काम 2 साल बाद भी नहीं हुआ शुरू
गुरुग्राम : शहर की सबसे पुरानी कॉलोनी पटेल नगर कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने का काम 2 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। ऐसा तब है, जब बिजली निगम ने इस लाइन को हटाने के लिए करीब 4 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया है। नगर निगम ने वह राशि भी बिजली निगम को दे दी है। यहां तक कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस लाइन को हटाने के लिए आदेश जारी कर चुके हैं।
ज्ञात रहे कि बादशाहपुर 220 केवी से गुरुग्राम के लिए जा रही 66 केवी हाईटेंशन लाइन पटेल नगर रिहायशी कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही है। इस हाईटेंशन लाइन से कई हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। लोगों ने इस लाइन को रिहायशी इलाके से हटाने के लिए मुख्यमंत्री के सामने भी अपनी समस्या रखी। मुख्यमंत्री ने लाइन हटाने के आदेश दिए। बिजली निगम ने इस लाइन के हटाने के लिए करीब 4 करोड़ 10 लाख रुपये का बजट बनाया। नगर निगम ने सितंबर 2018 में चार करोड़ 10 लाख रुपए का चेक बिजली निगम को दे दिया। बिजली निगम ने इस पर आज तक भी कार्रवाई शुरू नहीं की है। बिजली निगम ने जो भी औपचारिकता पूरी करने के लिए हमको कहा, वे सभी पूरी कर दी गईं। नगर निगम ने खर्चे का पैसा भी जमा करा दिया। अब शायद बिजली निगम फिर किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। लोगों के घरों के ऊपर से जा रही लाइन से लोगों में हमेशा डर का माहौल बना रहता है।