अफसर बेटी के स्वागत को उमड़े गाँव वाले
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिला के राजपुरा खालसा गांव की बेटी निधि यादव वायुसेना में जब फ्लाइंग अफसर बनकर रेवाड़ी लौटी तो उसके स्वागत में लोग उमड़ पड़े। महिलाओं ने गीत गाकर उन पर पुष्प वर्षा की। रविवार को निधि वायु सेना में कमीशन व ट्रेनिंग प्राप्त कर लौटी। मूलरूप से गांव राजपुरा खालसा निवासी निधि यादव का परिवार फिलहाल शहर के उत्तम नगर में रह रहा है। यहां आयोजित समारोह में उनके पिता प्रवीण कुमार, दादा जगदीश चंद्र, ताऊ अभय सिंह, रि. ब्रिगेडियर आर.एस. यादव, पार्षद गुरदयाल नंबरदार ने उनका फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व महिलाएं गीत गाते हुए उसे कार्यक्रम स्थल तक ले गई। अपनी बेटी को अफसर की ड्रेस में देखकर सभी को उसकी इस उपलब्धि पर बेहद नाज हो रहा था।