फ़ोन की रिकॉर्डिंग से खुला शिवसेना कार्यकर्त्ता की आत्महत्या का राज, महिला सहित दो गिरफ्तार
-मृतक ने फोन पर रिकार्डिंग के माध्यम से बताया कि माननीय न्यायलय में विचाराधीन आपसी लङाई-झगङे के मामले को लेकर आरोपी करते थे परेशान
गुरुग्राम : यहाँ के गाँव कार्टरपुरी में एक शिवसेना कार्यकर्त्ता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक महिला आरोपी सहित कुल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोप है दोनों आरोपी मृतक को धमकी देकर परेशान किया करते थे |
पुलिस के मुताबिक दिनांक 10.08.2020 को मन्जू पत्नी स्व. शमशेर सिंह गाँव कार्टरपुरी जिला गुरुग्राम पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके पति शमशेर ने दिनांक 4/5 अगस्त 2020 की रात को इनके गांव की पङोसी पडोसी राम अवतार पुत्र कप्पु गांव कार्टरपुरी के प्लाट मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय यह होश-हवास मे नही थी। अब इसे सुरेन्द्र पुत्र रणजीत सिंह गांव दौलताबाद गुरुग्राम ने इसके घर पर आकर बतलाया कि इसके पति समशेर सिंह की उसके फोन पर रिकोर्डिंग भेजी गई है, क्योंकि यह शिवसेना का प्रधान है और समशेर इनका कार्यकर्ता था। शमशेर की रिकोर्डिंग सुनी तो शमसेर ने कार्टरपुरी के कुछ व्यक्तियों के नाम निवासी कार्टरपुरी के बारे में बताया जिन्होनें पहले उसे मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी और षडयंत्र के तहत उसके इसके बच्चे व पत्नी को उठाने के बारे में कहा। इनका एक साल पहले आपस में कहासुनी होने पर झगडा हो गया था। जिस सम्बन्ध में उनके खिलाफ थाना पालम विहार मे FIR भी दर्ज है और अब उस मामले की सुनवाई गुरुग्राम कोर्ट मे चल रही है। उसी रंजिश के कारण इसके पति ने उनसे तंग आकर आत्महत्या कर ली, जो इसके पति ने रिकोर्डिंग में रोते रोते स्पष्ट किया है कि इन लोगों से तंग आकर वह आत्महत्या कर रहा है और अपने दोस्तो को रिकार्डिंग में कह रहा है कि इसके बच्चो को संभाल कर रखना आपकी जिम्मेदारी है।
इस शिकायत पर थाना पालम विहार, गुरुग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में निरीक्षक नवीन कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उक्त अभियोग में मृतक को परेशान करके आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया है |
आरोपियों की पहचान हरकेश उर्फ लच्छू पुत्र अग्रसेन निवासी कार्टरपुरी, जिला गुरुग्राम व् सुनीता पत्नी सुलतान निवासी कार्टरपुरी, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है ।
▪️आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि उपरोक्त अभियोग में मृतक शमशेर सिंह व उसकी पत्नी मन्जू इनके ही परिवार के सदस्य है। मृतक के परिवार के साथ इसका आपस में लङाई-झगङा हो गया था। जिस झगङे के सम्बन्ध में थाना पालम विहार, गुरुग्राम में अभियोग अंकित है और अभियोग गुरुग्राम न्यायालय में विचाराधीन है। इस दोनों परिवारों के बीच झगङे को लेकर आपसी रंजीश व तनाव चल रहा है।