आफताब ने कुरुक्षेत्र, महताब ने मेवात में उठाई किसानों की आवाज

गुरुग्राम : कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों पर पुलिस द्वारा भारी बल प्रयोग करने से किसानों में प्रदेश की बीजेपी जजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। जिस वक़्त किसान अपने अधिकारों के लिए रैली के लिए जा रहे थे तभी उनपर जबरदस्त लाठी चार्ज किया गया। इसके विरोध में जिला कांग्रेस मुख्यालय नूह पर पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जजपा राज में अन्नदाता को मारा पीटा जा रहा है जो बेहद निराशा जनक है। महताब अहमद ने कहा कि किसान को सरकार खाद बिजली पानी एमएसपी तो दे नहीं पा रही बल्कि लाठी डंडों से मार रही है। इन तीन अध्यादेशों एसेंशियल एक्ट 1955 में बदलाव, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, फॉर्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) ऑर्डिनेंस के विरोध में किसान रैली कर रहे थे।
चौधरी महताब अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता के नशे में चूर है और लोगों की आवाज को कुचलने पर लगी है लेकिन किसान अब जाग गया है और इस सो रही सरकार को जगाने का वक़्त आ गया है।
वहीं दूसरी ओर नूह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कुरुक्षेत्र पहुंचे और किसानों के साथ खड़े रहने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जो सरकारें क्रूर हो जाती हैं वो इतिहास के पन्नों में दफ़न हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में किसान खुशहाल था, लेकिन आज किसान को मारा पीटा जा रहा है जो शर्मनाक है। सड़कों पर किसानों पर जो दमन हो रहा है, वो लोकतंत्र में बर्दाश्त लायक नहीं है।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि किसान के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा, किसान के साथ कांग्रेस पूरी तरह से खड़ी है और संघर्ष सड़क से लेकर विधानसभा तक होगा। बीजेपी जजपा सरकार को किसानों के खिलाफ दमन का हिसाब देना होगा।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है और अन्नदाता को तबाह करने पर तुली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *