शराब माफिया उजाड़ रहा अरावली की हरियाली
-प्रशासन मौन, अवैध निर्माण अभी भी जारी है
गुरुग्राम : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर शराब माफिया सरेआम अरावली की हरियाली उजाड़ रहा है । सैकड़ों साल पुराने हरे पेड़ काट दिये गये हैं । अवैध खनन किया भी किया जा रहा है लेकिन प्रशासन मौन साधे है |
अवैध निर्माण भी जारी है । मानेसर के पास से सहारावन गांव की पहाड़ी क्षेत्र (नेशनल हाईवे 8) पर शराब माफिया द्वारा अरावली की हरियाली को उजाड़ कर अवैध निर्माण कर शराब की दुकान बनाई गईं है जिसका पूरा गांव विरोध कर रहा है | ग्राम वासियों ने इसके खिलाफ SHO Manesar को एक शिकायत दी है वह सीएम विंडो ,जिला वन अधिकारी को भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन शराब माफिया के हौसले बुलंद है|