विकसित गुरुग्राम का सपना लिए कांग्रेस की टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ रही सीमा पाहूजा को मिला 36 बिरादरी का साथ
गुरुग्राम : कांग्रेस पार्टी की टिकट पर नगर निगम मेयर का चुनाव लड़ रही सीमा पाहूजा ने शहर के जैकमपुरा, ज्योति पार्क, बलदेव नगर, बालियावास, कार्टरपुरी, भीम नगर मार्किट, सूर्य विहार आदि क्षेेत्रों में तूफानी दौरा कर जनता से आशीर्वाद लिया और कांग्रेस केे पक्ष में मतदान करनेे का आग्रह भी किया। सीमा पाहूजा ने ज्योति पार्क क्षेत्र में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसमें भारी संख्या मेें जनसमूह पहुंचा और सीमा पाहूजा को मेयर बनाकर गुरुग्राम के विकास को सुनिश्चित करने का वायदा किया। मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा ने कहा कि वह विकसित गुरुग्राम का सपना लेकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जिसमें शहर की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्हें भरोसा है कि 2 मार्च को गुरुग्राम की जनता हाथ का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएगी। सीमा पाहूजा ने कहा कि वह पिछले 20 वर्षों सेे सक्रिय राजनीति कर रही हैं। इस दौरान 36 बिरादरी की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि मेयर बनने के बाद वह अपनी पहली कलम से गुरुग्राम के विकास के साथ-साथ माता शीतला यूनिवर्सिटी, माता शीतला मंदिर, अत्याधुनिक अस्पताल व बस स्टैण्ड के शीघ्र निर्माण कार्य कराने, जाम से छुटकारा दिलाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने, फ्लाईओवर व अंडरपास निर्माण, जमीनी स्तर पर सफाई अभियान, आधुनिक मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण आदि पर कार्य करेंगी। इसकेे अतिरिक्त अन्य सुविधाओं पर योजनानुसार कार्य किया जाएगा। नगर निगम वार्ड 32 से पार्षद प्रत्याशी पवन पाहूजा बंटी ने भी वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से संवाद किया तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने कहा कि यह चुनाव उन गुरुग्रामवासियों का है, जो अन्य प्रदेशों से यहां आकर यहां स्थायी रुप से निवास कर रहे हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उन सभी की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 36 बिरादरी की जनता को साथ लेकर चलती है। कांग्रेस की नीतियों पर चलते हुए सभी के हितों पर ध्यान दिया जाएगा। हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए सभी मिलकर काम करेंगे।