यूथ गर्ल्स अंडर 19 में जींद ने फरीदाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

-58वी हरियाणा राज्य एवं अन्तर ज़िला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप्स 2024 का दूसरा दिन
गुरुग्राम : -58वी हरियाणा राज्य एवं अन्तर ज़िला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप्स 2024 के दूसरे दिन गुरुग्राम के प्रोग्रेसिव टेबल टेनिस अकैडमी सेक्टर 65 में जारी हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 58वि हरियाणा राज्य एवं अंतर ज़िला टेबल टेनिस में आज टीम चैम्पियनशिप्स के क्वार्टरफाइनल व सेमीफाइनल मुक़ाबले खेले गये।
कल सेमीफाइनल व फाइनल मुक़ाबले खेले जाएँगे व शाम को टीम मुक़ाबले के पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसने भारतीय टेबल टेनिस संघ के सीईओ श्री एमपी सिंह मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश गोयल जी समाजसेवी होंगे ।
इस मौक़े पर हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के उप प्रधान श्री कल्याण सिंह संधु एवं श्री विकास सैनी कोषाध्यक्ष हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के साथ टूर्नामेंट के आयोजक श्री कुणाल कुणाल के साथ चीफ रेफ़री श्री नलिन सोमानी डिप्टी रेफ़री श्री वीरेन्द्र राणा श्री नीरज सिंह श्री मृणाल मण्डल श्री पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।
नतीजे इस प्रकार रहे
13 साल से कम लड़कियों के टीम मुक़ाबले में
जीद , फ़रीदाबाद रोहतक व गुरुग्राम की टीम ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनायी
13 साल से कम लड़कों के टीम मुक़ाबले में
क्वेटरफ़ाइनल मुक़ाबले में पहुँचने वाली टीम
फ़रीदाबाद रोहतक हिसार गुरुग्राम पंचकुला एवं जींद
15 साल से कम लड़कियों के टीम मुक़ाबले में
क्वेटरफ़ाइनल मुक़ाबले में पहुँचने वाली टीम
जिंद यमुनानगर फ़रीदाबाद सोनीपत रोहतक गुरुग्राम
15 साल से कम लड़कों के टीम मुक़ाबले में
क्वेटरफ़ाइनल मुक़ाबले में पहुँचने वाली टीम
फ़रीदाबाद जिंद हिसार रेवाड़ी रोहतक गुरुग्राम
17 साल से कम लड़कियों के टीम मुक़ाबले में
जीद , फ़रीदाबाद हिसार व गुरुग्राम की टीम ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनायी
17 साल से कम लड़कों के टीम मुक़ाबले में
क्वेटरफ़ाइनल मुक़ाबले में पहुँचने वाली टीम
गुरुग्राम हिसार रोहतक रेवाड़ी करनाल फ़रीदाबाद
19 साल से कम लड़कियों के टीम मुक़ाबले में
जीद , फ़रीदाबाद रोहतक व गुरुग्राम की टीम ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनायी
19 साल से कम लड़कों के टीम मुक़ाबले में
फतेहाबाद , फ़रीदाबाद रोहतक व गुरुग्राम की टीम ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनायी
महिला टीम वर्ग क्वेटरफ़ाइनल मुक़ाबले में पहुँचने वाली टीम
रोहतक सोनीपत जिंद फ़रीदाबाद भिवानी गुरुग्राम
पुरुष वर्ग क्वेटरफ़ाइनल मुक़ाबले में पहुँचने वाली टीम
गुरुग्राम नूँह फतेहाबाद फ़रीदाबाद जिंद रोहतक