मेदांता अस्पताल के डॉक्टर से 20 हजार की धोखाधड़ी
गुरुग्राम : मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर से 20 हजार की धोखाधड़ी हो गयी। डॉक्टर का कहना है कि दो दिन पहले उनका एटीएम कार्ड चोरी हो गया था, आरोपी ने एटीएम कार्ड से अलग-अलग एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने एटीएम कार्ड और बैंक खाता ब्लॉक करवा दिया।
पुलिस ने बताया डॉ राम किनकर मेदांता अस्पताल में ऑर्थोपेडिक विभाग में वरिष्ठ डॉक्टर के पद पर नियुक्त है। 3 सितंबर को उनका एचडीएफसी बैंक का एटीएम चोरी हो गया था। दो दिन के भीतर उनके खाते से दो बार में 20 हजार रुपये निकले। शुक्रवार को उनके मोबाइल पर रुपये निकलने का संदेश आया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ और कार्ड ब्लॉक करवा दिया। डॉक्टर कि शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।