क्रासफिट जिम संचालक के बच्चे के जन्म दिवस पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

रेवाड़ी : यादव नगर कंकरवाली पर स्थित क्रासफिट जिम के संचालक प्रवीण यादव के सुपुत्र आदि यादव के तीसरे जन्म दिवस के अवसर पर रैड क्रास सोसायटी एवं नागरिक अस्पताल, रेवाड़ी के सानिध्य में आज दिनांक 23-8-2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होनें इसे प्रवीण यादव की अनूठी एवं मानवता के प्रति सजग पहल बताते हुए उन्हे बधाई का पात्र बताया। अमित स्वामी ने कहा कि यदि सभी युवा प्रवीण यादव की तरह समाजहित के कार्य में बढ-चढ़ कर हिस्सा ले तो देश का समग्र विकास होगा और आपसी सौहार्द बना रहेगा तथा समाज में नेकनियती, गरीबों एवं जरूरतमंदो की मदद के लिए अच्छा संदेश जायेगा। अमित स्वामी ने प्रवीण यादव के सुपुत्र आदि यादव को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी तथा रक्तदान करने वाले युवाओं का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर नवीन यादव, ललित यादव, साहिल यादव, प्रवेश, संजीव, सुरेन्द्र, मोंटी, बंटी आदि उपस्थित थे। शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। यह जानकारी क्रासफिट के संचालक एवं रक्तदान शिवर के आयोजक प्रवीण यादव चांदावास द्वारा दी गई।