स्वतंत्रता दिवस एवम तीज महोत्सव का आयोजन

गुरुग्राम : भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा द्वारा 15 अगस्त को साय स्वतंत्रता दिवस एवम तीज महोत्सव का आयोजन सैक्टर 29 के एक होटल के सभागार में किया गाया जिसमे देश भक्ति एवम तीज के ऊपर परिषद् के सदस्यो एवम बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
क्षेत्रीय सचिव संस्कार अरुण अग्रवाल जी ने भारत विकास परिषद् के उपर प्रकाश डाला एवम परिषद् द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों का विस्तार से उल्लेख किया।
कार्यक्रम में आर के गर्ग शाखा अध्यक्ष, सुरेंद्र गुप्ता शाखा सचिव प्रदीप जैन प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी रेखा तिवारी अरशा गुप्ता महिला संयोजिका प्रीती लहोरिया आशा सतीजा गंगा पवार आशा गोयल राखी गर्ग लता गर्ग निवर्तमान पार्षद सुभाष सिंगला महेंद्र लहोरियां अमित लहोरिया मुरलीधर गुप्ता मुकेश सिंघल उपस्थित रहे। नीरजा बत्रा ने बहुत ही ओज पूर्ण तरीके से मंच संचालन कर सबको राष्ट्र भक्ति से प्रेरित करती रहीं।