जीयू में श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

स्वामी विवेकानंद के कहे हर शब्द हम सभी के लिए प्रेरणादायक है-प्रो. दिनेश कुमार
गुरुग्राम : वीरवार 12 जनवरी को गुरुग्राम विवि. में स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विवि. में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर उपस्थित गुरुग्राम विवि.के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू समेत विवि के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि उनके कहे हर एक शब्द हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। स्वामी विवेकानंद जी जो विचारों की अतुल्य विरासत हमें सौंप गए हैं, वे पीढ़ियों तक हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे। आज की युवा पीढ़ी को स्वामी जी के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात कर कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। इससे समाज और देश का हित के साथ व्यक्तियों का व्यक्तिगत जीवन भी संवर जाएगा।