गुरुग्राम के पत्रकारों के लिए आर्टेमिस अस्पताल ने लांच किया हेल्थ प्लस कार्ड !

-जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के सार्थक प्रयासों से मिली सुविधा
गुरुग्राम: जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के सार्थक प्रयासों से गुरुग्राम के पत्रकारों व उनके परिवारों के लिए सेक्टर-51 स्थित आर्टेमिस अस्पताल की ओर से हेल्थ प्लस कार्ड सेवा लांच की गई है। वीरवार को अस्पताल के सभागार में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी एवं हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव तो विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ व गुरुग्राम के सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव मौजूद रहे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस सेवा की शुरुआत के लिए जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष संजय यादव ने आर्टेमिस अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया। साथ ही हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर पत्रकारों को हेल्थ प्लस कार्ड भी वितरित किए गए। इस हेल्थ प्लस कार्ड सेवा के जरिये पत्रकारों व उनके परिवारजनों को मुफ्त ओपीडी सुविधा, मुफ्त एम्बुलेंस सुविधा आर्टेमिस अस्पताल की ओर से दी जाएगी।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि पत्रकारों के हित में आर्टेमिस अस्पताल का यह अच्छा और बड़ा कदम है। मीडिया समाज का महत्वपूर्ण अंग है | विपरीत परिस्थितियों में भी मीडिया बेहतर काम करते हुए समाज को ना केवल नई दिशा दिखाता है, बल्कि समाज के मुद्दों को उठाकर आमजन का सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता नौकरी नहीं एक मिशन है। इस मिशन में पत्रकारों को जान जोखिम में डालकर काम करके खुद को साबित करना पड़ता है। ऐसे वर्ग के लिए अस्पताल की ओर से जो हेल्थ कार्ड जारी किया गया है, वह काबिले तारीफ है।
मुख्यमंत्री हरियाणा ने मीडिया एडवाइजर अमित आर्य ने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की प्रशंसा करते हुए अपने अनुभव साझा किये । उन्होंने कहा कि पत्रकार व डॉक्टर्स सेवा कार्य में लगे हुए है। उन्होंने सरकार की ओर से पत्रकारेां के लिए चलाई जा रही कल्याणाकारी योजनाओं की जानकारी दी और फैमिली हेल्थ कार्ड दिए पर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व अधिकारियों को बधाई दी।
सिविल सर्जन डा. योगेंद्र यादव ने कहा कि पत्रकार समाज के आईने से कम नहीं है। पत्रकारों से हर किसी को उम्मीद होती है। अपनी आवाज उठाने के लिए लोग मीडिया का ही सराहा लेते हैं। मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पत्रकारों के हित में कई काम किए हैं। सबसे बड़ा काम 60 साल की सेवानिवृति उम्र पूरी होने पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है। श्री वशिष्ठ ने जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय यादव और उनकी टीम को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई भी दी |
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आर्टेमिस की एमएस डॉ अंजलि कौल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन इस तरह के पुनीत कार्य करने में सदैव तत्पर रहेगा | इससे पूर्व अस्पताल की कार्डियोलॉजी टीम की भी मीडिया कर्मियों से विशेष मुलाकात कराई गई |
इस मौके पर पत्रकार साथियों के अतिरिक्त अस्पताल के सेल्स एंड मार्केटिंग ग्रुप हेड असगर अली, मीडिया प्रबंधन से श्रेया खत्री अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ मौजूद रहे|