प्रदीप बने मिस्टर रेवाड़ी बाॅडी बिल्डिंग-2022 : अमित स्वामी

रेवाड़ी : जिम एसोसियसेशन रेवाड़ी के तत्वावधान में स्थानीय हिन्दू सीनियर सैकेंडरी स्कूल, माॅडल टाऊन रेवाड़ी में बाॅडी बिल्डिंग, मैन्स फिसीक एवं डैड लिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिम एसोसियेशन के महासचिव विजय शर्मा ‘दारा‘ ने बताया कि जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के अध्यक्ष एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टर्स फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में जिला एवं आस-पास के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उदघाटन एस.एच.ओ. माॅडल टाऊन श्री रण सिंह द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि के रुप में श्री अतेन्द्र सिंह तक्षक ,जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त, रेवाड़ी एवं जिला उप पुलिस अधीक्षक अमित भाटिया ने की। दोनों अतिथियों ने जिम एसोसियेशन रेवाड़ी को बधाई देते हुए कहा कि यह एक बहुत उम्दा प्रयास है जो युवाओं को र्दुव्यसनों से दूर एवं स्वास्थ्य एवं सेहत के प्रति जागरूक करता है। ऐसे आयोजन हमारे देश के युवाओं को सुदृढ़ बनाते हैं। प्रतियोगिता में गऊशाला चलाने, गऊ की सेवा करने एवं अन्य सामाजिक कार्य करने वाले प्रदीप डागर एवं उनके साथियों को पुरस्कृत किया गया। फोब्र्स में अपना नाम दर्ज करवाने वाले रेवाड़ी के होनहार एडवोकेट सचिन शर्मा को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 3 बार मि. साउथ एशिया एवं 5 बार मि. इंडिया का खिताब जीतने वाले विक्रम सहरावत ने विशेष अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शिरकत की।
परिणाम इस प्रकार रहे –
50 से 55 कि.ग्रा. वजन वर्ग-विशाल-प्रथम, सन्नी-द्वितीय, मो. जावेद-तृतीय
55 से 60 कि.ग्रा. वजन वर्ग-कमलेश-प्रथम, प्रवीण-द्वितीय, सचिन-तृतीय
60 से 65 कि.ग्रा. वजन वर्ग-शमशेर-प्रथम, हनी-द्वितीय
70 से 80 कि.ग्रा. वजन वर्ग-अजीत-प्रथम, दीपक-द्वितीय
90कि.ग्रा. से ज्यादा वजन वर्ग-प्रदीप-प्रथम,
ओवरआल विजेता बाॅडी बिल्डिंग – प्रदीप

मैन्स फिसीक
5 फुट 7 इंच – कर्णदीप-प्रथम, सन्नी-द्वितीय, शमशेर- तृतीय
5 फुट 7 इंच से ऊपर- रवि-प्रथम, अजीत-द्वितीय, जतिन-तृतीय

डैड लिफट
महिलाओं में भावना-प्रथम, रजनी-द्वितीय, पूजा-तृतीय

पुरूष वर्ग 59से 66कि.ग्रा. – दुष्यंत-प्रथम, प्रवीण-द्वितीय, किशन-तृतीय
पुरूष वर्ग 66से 74कि.ग्रा.- सोनू चैहान-प्रथम, सचिन कुमार-द्वितीय, किरनदीप-तृतीय
पुरूष वर्ग 74से 83कि.ग्रा.- जतिन-प्रथम, रविन्द्र-द्वितीय, भूपेन्द्र-तृतीय
पुरुष वर्ग 93 कि.गा्र.- उमेश गूर्जर-प्रथम, संजय-द्वितीय

बाॅडी बिल्डिंग एवं मैन्स फिसीक के सभी विजेताओं को क्रमशः 5100, 3100, 2100 रू., मैडल, ट्राफी एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए। इसी प्रकार डैड लिफट के विजेताओं को 3100, 2100, 1100 एवं फूड सपलीमैंट भेंट किए गए।

बाॅडी बिल्डिंग के ओवरआल विजेता को 7100 रू. की पुरस्कार राशि भेंट की गई। कार्यक्रम में लवली सोनी के गु्रप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रिंस ग्रोवर, अजय शर्मा, स्टेट बाॅडी बिल्डिंग एसाेिसयेशन के जज हैप्पी शर्मा, नवीन सैनी, विक्रम सहरावत, रेणी भाई इसके अतिरिक्त आयोजन में विभिन्न जिम्मेदारियां एसोसियेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ‘राॅकी‘, सचिव मुकेश शर्मा ‘काके‘, कोषाध्यक्ष मोहित अदलखा, कार्यकारिणी सदस्य सुरजीत यादव, विशेष पदाधिकारी विश्वदीप तंवर (नेती) कार्य. सदस्य चंदन माटा ने निभाई।