सामाजिक कार्यों को करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है रोटरी क्लब सिविल लाईन : विनोद शर्मा

गुरुग्राम : रोटरी क्लब ऑफ़ गुड़गाँव सिविल लाइन ने अपना स्थापना समारोह आयोजित किया। जिसमें मुख्यातिथि पंडित विनोद शर्मा पूर्व केंद्रीय मन्त्री व रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कंटूर जी रहे ।अतिथिगणों व क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा सुमन दहिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का सुभारम्भ किया ।पूर्व प्रधान अजय गुलिया ने नव नियुक्त प्रधान संदीप अनेजा को प्रेसिडेंट कॉलर और पूर्व सेक्रेटरी अजीत बहल ने नव नियुक्त सेक्रेटरी ऋचा अरोड़ा को सेक्रेटरी कॉलर पहना कर सिविल लाइन क्लब की नई टीम नियुक्त की।विनोद शर्मा ने कहा कि सिविल लाइन क्लब सामाजिक कार्यों को करने के लिये दिन रात कार्यरत है समय समय पर फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प,आँखों के चश्मों व कानों की मशीने बाटने के कार्य क्लब करता रहता है । अशोक कंटूर ने कहा कि गुड़गाँव मैं भविष्य मैं होने वाली पानी किए समस्या को ध्यान मैं रखते हुए वाटर हार्वस्टिंग का कार्य क्लब करे ।सुमन दहिया ने बताया कि सिलाई सेंटर मैं महिलायें आत्मनिर्भर बन रही है वही जल्दी ही क्लब एक कंप्यूटर सेंटर खोलने जा रहा है जहाँ पर युवायो को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रधान संदीप ने कहा कि “जहाँ ज़रूरत वहाँ सिविल लाइन रोटरी क्लब “ इस अवसर पर रवींद्र जैन पेटर्न, नवकल्प फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अनिल आर्या, नवीन गुप्ता टैक्स बार प्रधान पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनूप मित्तल व श्रुति मित्तल जी ,संजीव राय मेहरा,विनय भाटिया, डॉ सुशील खुराना, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट जितेंद्र गुप्ता व दीप्ति जी ओर महेश त्रिखा व सुजाता जी, रवि गुगनानी व मोनिका, प्रेसिडेंट रोहतक क्लब प्रीति गुगनानी ओर डिस्ट्रिक्ट की पूरी टीम ने समारोह मैं पहुँच कर क्लब को मार्गदर्शन दिया व क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। सुमन दहिया व उनकी पूरी टीम को किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिये सभी अतिथियों ने बधाई दी।इस अवसर पर रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान मुकेश शर्मा, देवेंद्र यादव, अंजू सहरावत,अनीता धनखड़,वीरेंद्र शर्मा, सतबीर महलावत, अजीत जैन, रंजन जी व शालिनी , पिंकी यादव, ऋतु प्रजापति सभी ने अतिथियों का स्वागत किया।