डा. डीपी गोयल बनें एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सह-संयोजक

-प्रदेश संयोजक स्वाति यादव ने सौंपा नियुक्ति पत्र
गुरुग्राम : कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल को एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा में प्रदेश सह-संयोजक का दायित्व दिया गया है। प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक स्वाति यादव ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। डा. डीपी गोयल ने कहा कि इस पद पर वे अपनी तरफ से भरपूर सेवाएं देकर प्रकोष्ठ और पार्टी को मजबूती देंगे।
अपनी नियुक्ति पर डा. डीपी गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश संयोजक स्वाति सिंह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी और वरिष्ठ नेताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसे और अधिक मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति जनसेवा का माध्यम है। हमें राजनीति को खुद के लिए नहीं, बल्कि जनता के लिए करनी चाहिए। जनहित के काम करने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के मायने बदल दिए हैं। भय, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, उनके परिणाम साफ नजर आ रहे हैं। डा. डीपी गोयल ने कहा कि उनका सदैव यही प्रयास रहता है कि जनता की परेशानियों को दूर किया जाए। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं को विश्वास दिलाया कि वे सभी एनजीओ के साथ सामंजस्य स्थापित करके काम करेंगे। पार्टी के एनजीओ प्रकोष्ठ की मजबूती के लिए काम करना ध्येय रहेगा।
डा. डीपी गोयल को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि वे अपने पद का सदा सम्मान रखते हुए पार्टी हित में काम करेंगे, ऐसी सभी को उम्मीद है। पहले भी पार्टी के लिए उन्होंने काफी काम किया है। जनता और सरकार, पार्टी के बीच की कड़ी बनकर काम करके ही हम जनता को राहत पहुंचा सकते हैं। डा. डीपी गोयल को भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ हरियाणा के सदस्य बाली पंडित, जिला-सह संयोजक ईशु वाल्मीकि, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग हरियाणा भाजपा गुरुग्राम जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल, कमल शर्मा, राजेश बंसल, मोहित वत्स, डिम्पल राठी, कमांडर उदयवीर यादव, धर्मेंद्र शर्मा, हनीष केडिया, अजय राज, विहिप अध्यक्ष लोकेश नारंग, रिषी अग्रवाल, सुधीर कलसन, विजयपाल यादव, मनीष सौदा, श्रीराम वेल्फेयर सोसायटी के संस्थापक पंकज पाठक, योगेश शर्मा, एडवोकेट जय बक्शी, एडवोकेट साहिल शर्मा, प्रदेश किसान मोर्चा भाजपा के अध्यक्ष अत्तर सिंह संधू समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।