केंटर में ले जा रहा था अवैध शराब, पुलिस ने दबोचा
-318 पेटी अंग्रेजी शराब, 50 पेटी बियर सहित कुल 368 पेटियां अवैध शराब व 01 कैंटर किया बरामद।
गुरुग्राम : अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध शराब से भरे कैंटर सहित 01 आरोपी को गांव हरसरू के पास वाटिका थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रणजीत पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव बिजौली, थाना पाली, जिला अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।
आरोपी के कब्जा से अवैध शराब बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में कानून व सम्बंधित अधिनियमों की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि इनके कब्जा से बरामद हुई शराब यह रोहतक से भरकर अहमदाबाद में सप्लाई देने के लिए जा रहा था, किन्तु पुलिस द्वारा इसे गुरुग्राम में ही पकड़ लिया।