देश के पहले रॉक स्टार थे बप्पी लहरी: अमित स्वामी
रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ देश के मशहूर संगीतकार एवं गायक बप्पी लहरी के निधन पर संस्था के स्थानीय ऑटो मार्किट स्थित कार्यालय में अपने श्रृद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि मात्र 17 वर्ष की आयु में मुम्बई आकर अपने कठिन परिश्रम, प्रतिभा व मेहनत से बप्पी दा ने अपना विशिष्ठ स्थान बनाया। उनका संगीत एवं गायन युवाओं को बर्बस ही अपनी ओर आकर्षित करता था। वे एक जिंदादिल इंसान थे। अमित स्वामी ने बताया कि वर्ष 2009 में कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए वे बॉडी बिल्डिंग संघ के प्रतिनिधिमंडल के मुखिया के रुप में उनसे आग्रह करने के लिए मिलने गए हालांकि पहले से ही तय एक कार्यक्रम के कारण वे शामिल नहीं हो सके परन्तु उन्होंने गर्मजोशी से अमित स्वामी व उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया व अपनी शुभ-कामनाएं दी। हालांकि इस प्रतियोगिता में गायक उषा उत्थप ने प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद अपने गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
अमित स्वामी ने कहा कि बप्पी दा के निधन से देश के युवाओं का संगीतकार व गायन सदा के लिए सो गया परन्तु उनका संगीत और उनकी आवाज सदैव अमर रहेगी। इस अवसर पर विजय शर्मा, राकेश गुप्ता, मुकेश शर्मा, प्रवीण यादव, रवि सैनी, मोहित, जयबीर सिंह, मनीष यादव, मनोज पहलवान, मनीष गुप्ता, ईश्वर सिंह, राजबीर, महेन्द्र अग्रवाल, सचिन कुमार, रविन्द्र शर्मा, अतुल, नीरज, ललित चतुर्वेदी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।