जीवन में परिश्रम और दृढ़ संकल्प ही सफलता का मूल मंत्र : अमित स्वामी

रेवाड़ी : एशियन बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने कहा कि जीवन में परिश्रम और दृढ़ संकल्प ही सफलता का मूल मंत्र है इसलिए मेहनत और संकलप के साथ अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त करें, कामयाबी आपके कदम चूमेगी| श्री स्वामी गांव जलियावास में जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के तत्वावधान में इंटर हार्ड रॉक पावर लिफिटंग गेम्स के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे |
अमित स्वामी ने कहा कि इस प्रकार से इन प्रतियोगिताओं के आयोजक संजय पहलवान इत्यादि ने एक नई प्रथा शुरू की है ताकि हमारे युवा अपराध और र्दुव्यवसनों से मुंह मोड ले। इसके लिए ये बधाई के पात्र है। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में एस.एच.ओ. कसौला श्री विद्यासागर भी उपस्थित हुए। वे युवाओं के इस प्रकार के कार्यक्रम को देख कर गद-गद हुए और अमित स्वामी के साथ विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। वहीं आयोजन समिति ने इस सम्मान का प्रतीक उन्हें भेंट करके उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्न्तराष्ट्रीय खिलाडी राकेश गुप्ता ‘रॉकी‘, वर्ल्ड पावर लिफिटंग चैम्पियन विजय शर्मा ‘नारा‘, वर्ल्ड पावर लिफिटंग चैम्पियन मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : –
बेंच प्रेस – प्रथम – रोहित-बावल द्वितीय – प्रवीण-बावल, मनीष-बनीपुर
पुश अप्स – प्रथम – प्रवीण-बावल द्वितीय- मनीष-बनीपुर, राहुल-जलियावास
डैड लिफट- प्रथम- प्रवीण-बावल, द्वितीय-राहुल-जलियावास, तृतीय-लोकेश-नीमराणा
इस प्रतियोगिता को KDTSPORTS.COM ने प्रायोजित किया। अमित स्वामी एवं राजेश गुप्ता, विजय शर्मा, मुकेश शर्मा आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्वर्गवास होने पर 2 मिनट का मौन आयोजन कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।