हरियाणा के घर-घर वीर और गांव-गांव शौर्य गाथाएं : धनखड़

-नेता जी की जयंती पर आजाद हिंद फौज में शामिल हरियाणा के सभी सेनानियों को करेंगे नमन: धनखड़
-पराक्रम दिवस की तैयारियों को लेकर मानेसर में हुई कार्यकर्ता बैठक
गुरुग्राम : 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर “जय हिंद बोस” बोलकर पराक्रम दिवस मनाने वाले हरियाणा के लाखों लोग उन सभी 3 लाख 27 हजार शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन करेंगे, जिन्होंने देश की खातिर जीवन दे दिया। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के दिशानिर्देशों पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। पराक्रम दिवस की तैयारियों को सभी जिलों में दौरा कर चुके प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार को गुरुग्राम जिले में पहुंचे और यहां मानेसर में एक सभा के जरिए कार्यकर्ताओं को बताया कि कांग्रेस की साजिश के चलते भुलाए गए शहीदों को याद कर उनकी वीर गाथाओं को घर-घर पहुंचाना है।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा आजादी के 90 साल के संघर्ष में देश के 3 लाख 27 हजार सेनानियों ने बलिदान दिया है। जिसमें हरियाणा के भी साढ़े आठ सौ से अधिक स्वतंत्रता सेनानी शामिल है। धनखड़ ने गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं को बताया कि स्वतंत्रता के लिए जान देने वालों में 229 हरियाणा वीर भी शामिल है। लेकिन कभी इन वीरों का नाम कांग्रेस ने सामने नहीं आने दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिन शहीद वीरों का कांग्रेस ने नाम उजागर नहीं होने दिया, उनके लिए भाजपा का हरेक कार्यकर्ता संवेदनशील होकर उनको याद करेगा और उनकी गाथाओं को पब्लिक डोमेन में लाएगा।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आजाद हिंद फौज में हरियाणा के लगभग 2715 सैनिक शामिल थे। गुड़गांव जिले से 106 अफसर, 580 जवान इस सेना का हिस्सा थे। ऐसे ही रोहतक जिले 873 लोग नेताजी की सेना में रहे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले उक्त सभी सेनानियों को उनका सम्मान मिलना चाहिए। भाजपा से मिलकर हरियाणा सभी लोग 23 जनवरी को इन वीरों को नमन करेंगे। धनखड़ ने बताया कि प्रदेश भर में 7500 स्थानों पर 75 – 75 की संख्या में 6 लाख तो बीजेपी कार्यकर्ता ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आजाद। हिंद फौज के सैनिकों और अन्य शहीद सेनानियों को याद करने के लिए विशेष कार्यक्रम करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भुलाए गए शहीदों को सम्मान दिलाने में लगा है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की वह हकीकत भी लोगों को बता रहे हैं जिसके चलते लाखों शहीदों को भुला दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आजादी का श्रेय केवल खुद तक ही सीमित रखा। लेकिन भाजपा चाहती है कि आजादी का श्रेय हर उस स्वतंत्रता सेनानी को मिले जिनको अब तक भुलाए रखा गया।
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, उपाध्यक्ष महीपाल ढांडा व पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता आदि नेताओं ने महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर उन्हें भी याद किया। सत्यप्रकाश जरावता ने भी वर्चुअल जुड़कर बैठक को संबोधित किया। इसके अलावा ओमप्रकाश धनखड़ ने आजादी की पहली लड़ाई में लाला हुक्म चंद जैन के शहीद भतीजे फकीरचंद जैन तथा मुनीर बैग और बुर्तजा बैग के बलिदान दिवस पर उन्हें भी याद किया। उन्होंने कहा हरियाणा की मिट्टी इतनी बलिदानी है कि यहां घर-घर शौर्य गाथाएं हैं। हमें इन दबी हुई शौर्य गाथाओं को उजागर कर आने वाली पीढियों को ऐसा इतिहास देकर जाना है ताकि वे अपने इतिहास पर गौरवान्वित होते रहे तथा जरूरत पड़ने पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान कर सके। इस मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष राहुल राणा, महेश चौहान, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, जिला उपाध्यक्ष ज्योति डेमला, हरबीर हडाना, मनोज शर्मा, महामंत्री मनीष गाडौली मानेसर में मौजूद रहे। जबकि वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के जोन हाल से जुड़ने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला, गोपीचंद गहलोत आदि सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।