गरीब और जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कम्बल !

गुरुग्राम : ब्राह्मण सभा गुड़गांव गांव पंजी: द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर साधु संत महात्माओं व गरीब और जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरित किए गए। प्रधान श्री गुरु महेश भारद्वाज व अन्य समानित व्यक्तियो ने अपना योगदान दिया।
प्रधान श्री गुरु महेश भारद्वाज व अन्य सभी सदस्यों का कहना है कि ब्राह्मण सभा गुड़गांव गांव पंजी: आगे भी इसी तरह समाज के कल्याण व जरूरतमंदों की सहायता के लिए अपना योगदान देती रहेगी।
श्री गुरु महेश भारद्वाज के साथ श्री ब्रम्ह स्वामी (उप प्रधान), श्री सुरेश शर्मा (उप प्रधान), अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शर्मा (सचिव), श्री लाजपत भारद्वाज (खजांची), श्री राम कृष्ण भारद्वाज, श्री उमेश भारद्वाज, श्री अनिल भारद्वाज, श्री दीपक भारद्वाज ने इस अवसर पर श्री श्री 1008 बाबा प्रकाश पूरी जी महाराज के आश्रम के महंत जी परम आदरणीय बाबा रवि पूरी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया व इस करोना महामारी से सम्मस्त समाज के लोगो की सुरक्षा की कामना करी ।