…और जब पुणे में छा गए भाड़ावास के लाडले !

-किक बॉक्सिंग टीम के 13 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
-गांव पहुँचने पर जोरदार हुआ स्वागत
रेवाड़ी : जिला की किकबॉक्सिंग टीम के 13 खिलाड़ियों ने कैडेट्स & जूनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप पुणे महाराष्ट्र में 21 से 25 दिसंबर भागीदारी की जिसमें सभी खिलाडी गांव भाड़ावास के थे और उन्होंने पुणे में अपना पूरा जलवा दिखाया | सभी कोई न कोई मैडल अपनी झोली में भरने में कामयाब रहे |
रेवाड़ी किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव और द कॉम्बैट किक अकैडमी के संचालक संदीप यादव ने बताया 42 केजी कीर्ति/D/ रुमेल सिंह सिल्वर मेडल आरजू D/धर्मपाल सिल्वर मेडल महिमा D/ दुलीचंद Dipesh S/ Subhash Singh Saini ब्रोंज मेडल हासिल किए हैं | ये बच्चे भाड़ावास अकैडमी में 1 साल से मेहनत कर रहे हैं लगातार मेहनत से इन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए राष्ट्रीय किक चैंपियनशिप में भागीदारी की थी यह सभी बच्चे भाड़ावास के रहने वाले हैं |
रेवाड़ी किक बॉक्सिंग संघ की तरफ से इन बच्चों को बहुत-बहुत बधाई मिली है वही किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने इन बच्चों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए निरंतर आगे बढ़ते बढ़ने की प्रेरणा दी है |
संदीप यादव ने बताया कि ये बच्चे पूरा इंडिया को पीछे करते हुए अपने गांव और अपने प्रदेश के लिए कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर आए हैं हमारे लिए हमारे गांव के लिए बहुत गर्व की बात है ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट की टीम ने भागीदारी निभाई हो हमारी सभी गांव के बच्चों ने यह कर दिखाया कि हम किसी से कम नहीं हम पहलवान हैं कभी हार नहीं मानते |
—मां ने चूमा माथा तो दादी ने लगाया गले
पुणे से मैडल लेकर लौटी किक बॉक्सिंग टीम के नटखट पहलवान जब वापस अपने गांव भाड़ावास लौटे तो मौहाल देखने लायक रहा| लोगों ने रंग गुलाल बरसाया और फूल मालाओं से किया स्वागत वही किसी कि मां ने चूमा माथा तो दादी ने गले लगा कर दिया आशीर्वाद | एक खिलाडी अंकुर की दादी कृष्णा यादव ने पोते को गले लगाकर उसका न केवल स्वागत किया बल्कि उस पर गर्व करते हुए उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी | गांव में उत्सव का माहौल रहा |