पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने 47 दिनों में पूरी की रामेश्वरम से अयोध्या की अल्ट्रामैराथन दौड़
-भगवान श्रीराम के जीवन से युवाओं को किया प्रेरित करने का काम
गुरुग्राम : पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था को एक अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया है। उन्होंने रामेश्वरम से 2911 किलोमीटर जो 47 दिनों में रामलला की जन्मस्थली अयोध्या में पहुंचकर पूरी की है। यह अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। वीरवार को सिविल लाईंस क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में पर्वतारोही नरेंद्र ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गत 7 अक्तूबर को रामेश्वरम से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल तथा अन्य संगठनों के साथ उन्होंने रामलला की जन्मस्थली पर पहुंचने के लिए दौड़ शुरु की थी। दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में 7 राज्यों से यह अल्ट्रामैराथन दौड़ पूरी हुई। वह प्रतिदिन 51 से 55 किलोमीटर की दूरी तय करते थे। विश्व में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि एक साथ किसी स्थान पर किसी एक विषय को लेकर इतनी अल्ट्रामैराथन कराई गई हो। इस दौड़ को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को युवाओं तक पहुंचाना है ताकि वे भी भगवान श्रीराम के आदर्शों का पालन कर सकें। भगवान श्रीराम ने लोगों को प्रेरणा देते हुए बताया भी है कि व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं होता। समाज से बुराईयों का विनाश करने के लिए कई बार विकट परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ता है। गौरतलब है कि पर्वतारोही नरेंद्र यादव विश्व की कई चोटियों को फतेह कर तिरंंगा लहरा चुके हैं।