औद्योगिक क्षेत्र आईएमटी मानेसर में नहीं हो रही पीएनजी गैस की आपूर्ति : मनोज त्यागी

गुरुग्राम : जिले के मानेसर में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाई कार्यरत हैं। मानेसर को बसे हुए करीब 20 वर्ष हो गए हैं। औद्योगिक इकाईयों में बड़ी संख्या में श्रमिक काम भी करते हैं, लेकिन इकाईयों में पीएनजी गैस की आपूर्ति न होने से उद्यमियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
आईएमटी मानेसर एसोसिएशन के महासचिव मनोज त्यागी का कहना है कि एनजीटी व उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करने के कारण व पर्यावरण प्रदूषण् को नियंत्रण करने के लिए सभी डीजी सेट्स पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में केवल वे लोग डीजी या कोई मशीन चला सकते हैं जो पीएनजी या अन्य गैस से चलते हैं। लेकिन आईएमटी मानेसर में गत 5 वर्षों से अभी तक गैस की लाईन नहीं डाली गई है। गैसों की सप्लाई करने वाली कंपनियों के आपस में चल रहे विवाद के कारण यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। केवल कुछ ही क्षेत्र में गैस की आपूर्ति हो रही है। उनका कहना है कि मानेसर के अनेकों उद्योगों ने गैस कंपनियों के साथ अनुबंध किए हुए हैं, लेकिन 2 वर्ष के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है और आज काफी उद्योगों को बंद करना पड़ रहा है।
एसोसिएशन ने एनजीटी के चेयरमैन को पत्र लिखा है तथा प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि गैस कंपनियों के बीच चल रहे विवाद में हस्तक्षेप करे, ताकि उद्योगों में उत्पादन की प्रक्रिया सुचारु हो सके।