चौधरी संपूर्ण सिंह गुलिया ने मेदान्ता अस्पताल में दम तोडा

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : सब्जी मंडी फर्रुखनगर में 7 नवम्बर 2021 को गौवंश की टक्कर लगने से घायल हुए सौंधी गांव के पूर्व सरपंच एवं आढ़ती चौधरी संपूर्ण सिंह गुलिया ने आठ दिन बाद गुरुग्राम मेदान्ता अस्पताल में दम तोड दिया। उनकी मृत्यु क्षेत्र व व्यापारियों में शौक की लहर दौड गई। उनका अंतिम संस्कार गांव सौधी जिला झज्जर में किया गया। उनकी शव यात्रा में इलाके के सैंकडों लोगों ने हिस्सा लिया और दिवंगत आत्मा की शांति के परमात्मा से प्रार्थना की।
मृतक के पुत्र संदीप गुलिया, इतेष गुलिया ने बताया कि उनके पिता चौधरी सम्पूर्ण सिंह गुलिया ने फर्रुखनगर अनाज मंडी में आढ़त की दुकान कर रखी है। 7 नवम्बर को वह अपनी आढ़त पर पहुंचे तो वह सब्जी मंडी में घर के लिए सब्जी खरीदने गए थे। मंडी में आपस में लड रहे गौवंश ने उनकों पीछे से उठा कर पक्की सड़क पर पटक दिया। जिसके कारण उनके सिर में काफी चोटे आई। उपचार के लिए उन्हें गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब आठ दिन तक जीवन और मृत्यु के बीच लड़ रहे जंग हार गए। उन्होंने बताया कि उनके पिता गांव सौंधी के पूर्व सरपंच एंव बीजेपी के क्षेत्रीय नेता थे।