फरीदाबाद में पुलिस टीम पर हमला
बल्लभगढ़ : सेक्टर-62 में एक युवक से पूछताछ करने के लिए गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि पीसीआर के शीशे फोड़ दिए। इस मामले में पुलिस ने अभी कोई मामला दर्ज नही किया है।
मंगलवार शाम दो पड़ोसियों का आपस में झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद एक पक्ष ने दूसरे के खिलाफ थाना आदर्श नगर में झगड़ा करने व अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत दी थी। पुलिस की एक पीसीआर मौके पर मामले की जांच के लिए पहुंची। घटनास्थल पर जाते ही कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर पीसीआर के शीशे तोड़ दिए।
इस घटना में सिपाही सुरेश कुमार घायल हो गए। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया। थाना आदर्श नगर प्रभारी मुकेश गिरी ने बताया कि एक झगड़े की शिकायत पर पुलिस पंकज पासवान नाम के व्यक्ति से पूछताछ के लिए गई थी। उसी दौरान यह वारदात हुई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।