विपिन जायसवाल बने भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक
गुरुग्राम : प्राइवेट वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम के प्रधान रह चुके विपिन जायसवाल को भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ गुरुग्राम का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रदेश संयोजक सुजीत कुमार कैमरी व गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की सहमति से किया गया है। मालूम हो कि विपिन जायसवाल पिछले आठ सालों से भाजपा से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा वे जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच व पाटलीपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति जैसे सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। विपिन जायसवाल के भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक नियुक्त होने पर पूर्वांचल समाज के सैकड़ों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया व उन्हें बधाई दी।
इधर विपिन जायसवाल ने नियुक्ति के बाद पूर्वांचल समाज के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुग्राम भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ एवं जिला महामंत्री महेश यादव का आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए मुयख्मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रदेश संयोजक सुजीत कैमरी एवं भाजपा गुरुग्राम जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा है कि वे 15 अगस्त से पहले जिला कमेटी का गठन कर लेंगे। इसके अलावा वे संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पूर्वांचल समाज के लोगों को जोड़ेंगे। साथ ही विपिन जायसवाल ने यह भी कहा कि उनके संज्ञान में जो भी पूर्वांचल समाज की समस्या सामने आएगी उसे वे दूर करने का प्रयास करेंगे।
विपिन जायसवाल का स्वागत करने वालों में प्रमुख तौर पर संजय सिंह, श्री प्रकाश राय, संत कुमार, कृष्ण जी, संदीप सिंह, अनुज सिंह, परशुराम सिंह, रणधीर राय, हरिवंश मौर्या, राजेश सिंह, चंदन कुमार आदि शामिल रहे।