तीन मंजिला इमारत गिरी, तीन युवकों की मौत !
गुरुग्राम : गांव ख्वासपुर में तीन मंजिला इमारत गिर गई जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक को सुरक्षित बचाया गया। पुलिस ने लापरवाही बरतने पर कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर कंपनी के मैनेजर कृष्ण कौशिक और मालिक रविंद्र कटारिया के खिलाफ सोमवार को विभिन्न धाराओं के तहत फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविंद्र कटारिया पूर्व जिला परिषद का चेयरमैन भी रह चुका है।
मूलरूप से भिवानी निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव ख्वासपुर में स्थित डिलेक्स कार्गो कंपनी में काम करता है। कंपनी के वेयर हाउस में ही बनी तीन मंजिला जर्जर इमारत में दो दर्जन के लगभग कर्मचारी रहते है। वह कंपनी में एक साल से काम कर रहा है और उनकी कंपनी के वेयर हाऊस में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को सामान आता है और उसको पर डिलीवरी करवाते है। उन्होंने बताया कि कंपनी के मैनेजर कृष्ण कौशिक और मालिक रविंद्र कटारिया को कई बार बोला गया कि वह बिल्डिंग जर्जर है और वह कभी भी गिर सकती है। ऐसे में बिल्डिंग और वेयरहाउस को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर दो। लेकिन वह दोनों आश्वसान देते रहे कि बिल्डिंग ठीक है। शिकायत बार -बार करने पर बिल्डिंग की मरम्मत के लिये जैक लगा दिया और रिपेयरिंग करवाने के बारे में कहते रहे। रविवार रात को अचानत तीन मंजिला इमारत ढ़ह गई। उसमें तीन कर्मचारियों की मौत हो गई।
मूलरूप से भिवानी निवासी राहुल उर्फ पीनी भारद्वाज,उत्तरप्रदेश के इटावा निवासी रोबिन और प्रदीप की मौत हो गई। जबकि भिवानी निवासी प्रदीप इस हादसे में बच गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार रात को साढ़े बजे के आसपास बिल्डिंग गांव ख्वासपुर में ढ़ह गई थी और रात को सात बजे जिला प्रशासन ने रेस्क्यू काम शुरू किया। सबसे पहले मौके पर पुलिस,दमकल विभाग,सिविल डिफेंस टीम और राज्य डिजास्टर टीम ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद एक प्रदीप को मलबे में से घायल को निकाला और उसको सकुशल अस्पताल में भेजा गया। रात करीब सवा ग्यारह बजे बजे दूसरे युवक को निकाला,जिसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और आधुनिक उपकरणों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रात को ग्यारह बजे बारिश शुरू हो गई और रेस्क्यू कार्य में दिक्कत शुरू हो गई। लेकिन रेस्क्यू कार्य चलता रहा और करीब 22 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार दोपहर तीन बजे रेस्क्यू खत्म हुआ।