9वीं से 12वीं तक के खुल गए हैं स्कूल !

-पहले दिन छात्रों की संख्या रही कम, कोरोना प्रोटोकॉल का कराया जा रहा है पालन
गुरुग्राम : प्रदेश सरकार के आदेश पर शुक्रवार को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी राजकीय व निजी स्कूल छात्रों के लिए खोल दिए गए हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था, ताकि छात्रों का कोरोना के प्रकोप से बचाव किया जा सके।
शिक्षा निदेशालय ने कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने का आदेश भी स्कूल के मुखियाओं को दिया है। सैक्टर 4 स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमनलता शर्मा का कहना है कि स्कूल खुलने के पहले दिन विभिन्न कक्षाओं में कम ही छात्र आए। स्कूल में प्रवेश करने पर छात्रों का तापमान भी लिया गया और उनके हाथों व स्कूल बैग्स को सैनिटाईज भी कराया गया। कक्षाओं में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए छात्र-छात्राओं को बैठाया गया तथा एक डेस्क पर एक ही छात्र को बैठने की अनुमति दी गई।
उन्होंने बताया कि दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसके लिए शिक्षकों की एक कमेटी का गठन भी किया हुआ है। यह कमेटी विभिन्न कक्षाओं में जाकर दिशा-निर्देशों का पालन कराने में व्यस्त दिखाई दी। प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्रों व वाट्सअप के माध्यम से अभिभावकों को स्कूल खुलने की सूचना दी जा रही है, ताकि वह अपने बच्चों को स्कूल भेज सकें। उनका यह भी कहना है कि आगामी सोमवार से विभिन्न कक्षाओं में छात्रों की संख्या में वृद्धि होनी शुरु हो जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों फेस मास्क व सामाजिक दूरी का पूरा पालन छात्रों से कराया जा रहा है।