अभिनेत्री कंगना राणावत के टवीट पर बवाल

-खटखटाया अदालत का दरवाजा
-अदालत ने पुलिस को एक्शन टेकन रिपोर्ट 5 अक्टूबर को प्रस्तुत करने के दिए आदेश
गुरुग्राम : फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ अखिल भारतीय भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने गत 26 अगस्त को सैक्टर सैक्टर 37 पुलिस थाना शिकायत दी थी कि फिल्म अभिनेत्री ने आरक्षण का विरोध करते हुए भारतीय संविधान को जातिवादी संविधान बताते
हुए टवीट किया था। पुलिस ने इस मामले में जब कोई कार्यवाही नहीं की तो सतपाल तंवर ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। गत दिवस उन्होंने अपने अधिवक्ता बलदेव सिंह मेहरा के माध्यम से अदालत में सैक्शन 153ए, भादंस की धारा 505 व आईटी एक्ट 66ए, 67 तथा सैक्शन 2 प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 के तहत याचिका दायर की थी।
बुधवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरजोत कौर की अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सैक्टर 37 पुलिस थाना को आगामी 5 अक्टूबर को एक्शन टेकन रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता बलदेव सिंह मेहरा का कहना है कि 5 अक्टूबर को थाना पुलिस याची की शिकायत पर क्या कार्यवाही की गई, इससे अदालत को अवगत कराएगी। गौरतलब है कि फिल्म
अभिनेत्री ने गत 23 अगस्त की रात 8 बजकर 10 मिनट पर एक टवीट किया था, जिसमें संविधान को जातिवादी करार दिया गया था और कहा गया था कि संविधान को खत्म कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *