फ्लिपकार्ट के फ़र्ज़ी कस्टमर केयर अधिकारी ने लगाया चूना
अम्बाला : फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर व्यक्ति ने गांव काकरू के रहने वाले रमेश चंद को 177770 रुपए का चूना लगा दिया। उनसे यह ठगी क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर पूछकर की है। व्यक्ति ने ओटीपी नंबर पूछने से पहले उन्हें पैसे रिफंड करने की बात कही थी। ऐसे में रमेश ने उसे मैसेज द्वारा आए ओटीपी नंबर को बता दिया। इस तरह वह ठगबाज की ठगी का शिकार हो गए। मामले में बलदेव नगर थाना पुलिस ने रमेश चंद की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लालडू में न्यूट्रिका इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ऑपरेटर रमेश चंद ने पुलिस को बताया कि एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है जिसमें कुल राशि एक लाख 80 हजार रुपए थी। उन्हें एक नया मोबाइल लेना था। इसके लिए उन्होंने 18 मार्च को फ्लिपकार्ट पर एक मोबाइल बुक करवाया था। फोन पर 17770 रुपए कटने के बाद 25 मार्च को फोन डिलीवर होने का मैसेज भी आ गया था। जब फोन नहीं आया तो उन्होंने फ्लिपकार्ट की साइट पर दिए नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताया। सारी बात सुनने के बाद उसने कहा कि आपके नंबर पर एक क्रेडिट कार्ड ओटीपी आएगा जिसे बताना होगा और जो पैसे कटेंगे उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा। इस तरह रमेश के मोबाइल पर एक ओटीपी आया जिसे उस व्यक्ति को बता दिया। इसके कुछ देर बाद ही क्रेडिट कार्ड से 17770 रुपये मोबाइल बुक करवाने के तथा 1,60,000 रुपए ओटीपी नंबर बताने के बाद कट गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है |