ओल्ड डीएलएफ क्षेत्र में किया गया पौधारोपण !

गुरुग्राम : बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने व पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व सामाजिक तथा राजनैतिक संगठन भी पौधारोपण अभियान में जुटे हुए हैं, ताकि अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।
प्रदेश भाजपा भी पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण अभियान चलाए हुए है। भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज का कहना है कि भाजपा के दिशा-निर्देशानुसार गुडग़ांव के ओल्ड डीएलएफ क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाया गया और बड़ी संख्या में क्षेत्र में पौधारोपण भी किया गया। इस
अभियान में महिलाओं व बच्चों ने भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पौधारोपण किया।
कुलभूषण ने लोगों से आग्रह किया कि यदि बढ़ते प्रदूषण से लोगों को मुक्ति दिलानी है तो पर्यावरण को संतुलित रखना होगा और यह तभी संभव हो पाएगा, जब साईबर सिटी में हरियाली हो और हरियाली पौधारोपण से संभव है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रोपित किए गए पौधों की वे स्वयं देखभाल करें, ताकि ये पौधे बड़े होकर वटवृक्ष का रुप धारण कर सकें और इनका लाभ आमजन को मिल सके।