गांव दमदमा पहुंच पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने दी शहीद को श्रृद्धांजलि !
गुरूग्राम : माँ भारती की रक्षा करते हुए शहीद हुए अमर शहीद आकाश खटाणा के पृतक गांव दमदमा में पंहूचकर पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने श्रृद्धांजलि दी व परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की। श्री यादव ने कहा कि आकाश खटाणा ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। पूरे ईलाके की आंखे बेशक नम हैं लेकिन पूरे ईलाके को आकाश खटाणा पर गर्व भी है। लेकिन बडे ही दुख की बात है कि वीरवार को शहीद आकाश खटाणा के अंतिम संस्कार में सरकार का कोई नुमाइंदा व प्रशासन की तरफ से कोई भी नही पंहूचा। जबकि सरकार बोलती है कि हम शहीदों का सम्मान करते हैं। जिसको लेकर ईलाके में भारी रोष है।
गांव के ही सरपंच सहित ग्रामिणों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले हमारे गांव के राज सिंह भी देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे, उस समय सरकार की तरफ से बोला गया था कि दमदमाा गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करके 12वीं क्लास तक किया जाएगा। लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ। इस बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार कितनी संवेदनशील है।
कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा सैनिकों की खान है। यहां शायद ही कोई ऐसा गांव हो जिसमें से कोई जवान शहीद नही हुआ हो। गांव दमदमा ने भी कई जवानों को खोया है। इसलिए मेरी सरकार से मांग है कि शहीदों की याद में कोई अस्पताल, कोई कॉलेज इत्यादि खोला जाए और दमदमा गांव के स्कूल को तो तुंरत प्रभाव से अपग्रेड करते हुए 12वीं तक करना चाहिए।