हरियाणा में पांच आइपीएस डीजीपी बनने की दौड़ में !

पंचकूला : प्रदेश के वर्तमान डीजीपी मनोज यादव के आईबी में जाने की इच्छा के बाद वर्तमान में पांच आइपीएस डीजीपी बनने की दौड़ में हैं। इनमें 1988 बैच के पीके अग्रवाल, 1989 बैच के मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा तथा 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर और देश राज सिंह शामिल हैं। 1991 बैच के आलोक कुमार राय और एसके जैन भी हालांकि आइपीएस में 30 वर्ष की सेवा पूरे कर चुके हैं, परंतु उन्हें अभी तक डीजीपी रैंक में प्रमोट नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर इस रेस में सबसे आगे चल रहे है लेकिन ये तय होने के बाद ही पता चलेगा कि अब हरियाणा में नया डीजीपी कौन बनेगा !