सस्ता लोन देने के नाम पर महिलाओं से ठगी !
करनाल: सफीदों मार्ग पर महिलाओं के ग्रुप को सस्ता लोन देने का वादा कर एक निजी कंपनी लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। यह सूचना मिलने पर दर्जनों महिलाओं ने कंपनी के कार्यालय के बाहर हंगामा किया और चतुराई से एक कर्मचारी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित महिलाएं सविता, शबनम, सलमा, मीना, माफी, बलजिंद्र कौर, कश्मीर कौर व कुलविंदर आदि ने बताया कि मोनी फाइनेंस कंसल्टेंट नाम की कंपनी के कुछ कर्मचारी पोपडा, बंदराला, मर्दानहेड़ी व बाहरी सहित अन्य गांवों में आए। उन्होंने मीटिंगें कर यह कहा कि कोरोना काल में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी कंपनी बिना किसी गारंटी के 45 हजार रुपये का ऋण देती है। उन्होंने महिलाओं से इसकी एवज में 1650 रुपये की पहली एडवांस क़िस्त सहित 2330 रुपये पहले जमा करवाने की शर्त रखी।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि मंदी के दौर में उन्होंने इस आस में कि वो लोन लेकर कोई काम शुरू कर लेंगी, हर गांव में ग्रुप बनाये और 2330 रुपये के हिसाब से पैसे इकट्ठा कर कंपनी के असंध स्थित दफ्तर में जमा करवा दिए। उन्होंने बताया कि किसी गांव में 50 तो किसी गांव से 21 व 11 महिलाओं के ग्रुप बने और सभी ने 2330 के हिसाब से लाखों रुपये कंपनी के कर्मचारियों को दे दिए।