चंडीगढ़ में छात्र नेता गुरलाल बराड़ की नाइट क्लब के बाहर गोली मारकर हत्या
चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन-एसओपीयू पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की शनिवार देर रात चंडीगढ़ के इंडस्ट्रीयल एरिया, फेज-1 के एम्पोरियम मॉल में प्लेब्वाय नाइट क्लब के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बराड़ रात करीब 12.30 बजे अकेला अपनी कार में जाने लगा जब पहले से इंतज़ार कर रहे बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाईं।
सूत्रों के अनुसार बराड़ को 3 गोलियां मारी गयीं। पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर पाई है। बराड़ को पीजीआई ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बराड़ फरीदकोट के कोटकपूरा का मूल निवासी था और इन दिनों मोहाली में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है |