हरियाणा में सहेली के भाई ने ही बनाया युवती को हवस का शिकार फिर किया ब्लैकमेल
हिसार : हिसार जिला निवासी एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी है। खास बात ये है कि आरोपी युवती की सहेली का भाई है जिसने न केवल युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया बल्कि उसे ब्लैकमेल भी करना शुरू कर दिया|
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसने वर्ष 2016-19 के बीच चंडीगढ़ से एक कोर्स किया था। इस दौरान एक युवती से उसकी दोस्ती हो गई। वह युवती के घर जाने लगी। युवती ने बताया कि इसी बीच युवती के भाई मोनू ने 14 जनवरी को उसे फोन कर हिसार के एक होटल में बुलाया और कहा कि उसकी बहन ने उसे जन्मदिन की पार्टी देनी है। युवती का आरोप है कि जब वह होटल पहुंची तो वहां मोनू ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया।
जिसके बाद मोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान उसकी आपत्तिजनक फोटो भी मोनू ने खींच ली। मोनू ने उसे इस बारे किसी को बताने पर फोटो वायरल करने व जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि मोनू ने इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि अगस्त माह में मोनू ने उससे हिसार के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए और अपने एक दोस्त के साथ भी संबंध बनाने को कहा। युवती ने इस बात का विरोध किया तो मोनू ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।