दिल्ली में सिगरेट न देने पर दुकानदार को पीटा
नई दिल्ली : राजधानी के कालिंदी कुंज इलाके में एक दुकानदार को दो दोस्तों ने सिगरेट न देने पर शुक्रवार शाम कटर से गोद दिया। आरोपियों ने घायल एजाज पर कटर से तीन वार किए। घटनास्थल से कुछ दूरी पर वाहनों की जांच कर रहे शाहीन बाग थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों आरोपियों सकीब और अब्दुल हनान को कटर के साथ मौके पर ही धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि घायल एजाज परिवार के साथ कालिंदी कुंज इलाके में रहता है और जीजा के साथ मिलकर कालिंदी कुंज ठोकर नंबर 9 के पास दुकान चलाता है। शुक्रवार रात उसकी दुकान पर सकीब और अब्दुल हनान पहुंचे और सिगरेट ली। रात करीब 10.30 बजे अब्दुल दोबारा सिगरेट लेने के लिए वहां पहुंचा तो एजाज ने यह कहते हुए मना कर दिया कि अब दुकान बंद हो गई है। लेकिन अब्दुल जबरन दुकान खोलने पर अड़ा था। सिगरेट नहीं देने पर अब्दुल और उसके दोस्त सकीब ने एजाज की जमकर पिटाई और कटर से उस पर तीन वार कर दिए। वारदात के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मियों ने मौके से दोनों आरोपियों को काबू किया और घायल को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया|