दिल्ली में तीन ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 10 करोड़ रुपये की धोधाधड़ी में इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन पूर्व निदेशक को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान प्रमोद गोयल, कृष्ण चंद बंसल और अनिल गुप्ता के रूप में हुई है। आरोपियों ने एक कंपनी से इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर गाजियाबाद प्रोजेक्ट के नाम पर 10 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लोन की राशि दो वर्ष में लौटानी थी। लेकिन आरोपितों ने लोन के रुपये हड़प लिए। आरोपितों के खिलाफ दिल्ली में चार मुकदमे दर्ज हैं।
इओडब्ल्यू के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि ठगी के संबंध में मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शिकायत दी गई थी। शिकायत के मुताबिक 2016 में कंपनी ने इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर प्राइवेट लिमिटेड को गाजियाबाद इंदिरापुरम प्रोजेक्ट के लिए दो वर्ष की अवधि के लिए 10 करोड़ रुपये का लोन दिया था। लोन लेते वक्त आरोपियों ने कंपनी को गिरवी के रूप में प्रोजेक्ट की 23 दुकाने भी दी थी। इस संबंध में शिकायतकर्ता कंपनी के पक्ष में कब्जे का पत्र भी जारी कर दिया गया था। लेकिन बाद में इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर प्राइवेट लिमिटेड ने लोन की राशि नहीं चुकाई। यही नहीं गिरवी 23 दुकानों को भी अन्य को बेच दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *