OYO होटल में चल रहा था कसीनो, दो लड़कियों सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
-फरीदाबाद के एरिया NIT के एक OYO होटल में चल रहा था कसीनो
-पुलिस तहकीकात में कई और नामी लोगो का नाम आ सकता है सामने।
-खेलने वाले फन्टरो(खिलाड़ी) को रिझाने के लिए करते थे विदेशी लड़कियों का इस्तेमाल।
-आरोपियों के कब्जे से 1 लाख, 3 हजार चार सो पचास रुपए नकद , 101 कैसीनो प्लेयिंग कार्ड, 500-500 रुपए की 1470 गेंब्लिँग चिप जिनका कुल मूल्य 735000 है, बरामद किए ।
फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 द्वारा फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड स्थित OYO होटल में कसीनो पकड़ा गया है। ACP ध|रना यादव ने बताया कि इंस्पेक्टर विमल कुमार को सुचना मिली थी की NIT में एक होटल में कसीनो जुआ चल रहा है। उच्च अधिकारियो के दिशानिर्देश अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार की रात को छापे मारी कर कसीनो खेल रहे 12 लोगो को गिरफ्तार किया है जिनमे दो लड़कियां भी शामिल है| गिरफ्तार 12 आरोपी नितिन,अंकित,अनिल,हरनेक,अनुराग,फिरोज,संदीप,अमित,जतिन,निकेत,योजना और संगमु हैं जिनमे दोनो महिलाओं समेत 3 आरोपी दिल्ली और बाकी के 9 आरोपी फरीदाबाद के अलग अलग स्थानों के रहने वाले हैं।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ थाना कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत के मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की गई।