गैंगवार से दहला झज्जर, गैंगस्टर नीरज बवाना के मौसेरे भाई की हत्या
झज्जर : नामी गैंगस्टर नीरज बवाना के मौसेरे भाई की 14 गोलियों मारकर हत्या कर दी गई है। चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें बवाना के भाई शक्ति सिंह को 14 गोलियां लगी और उसकी मौत हो गई। शक्ति सिंह नजफगढ के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन का भांजा बताया गया है |
मिली जानकारी के मुताबिक गैंगवार की यह घटना झज्जर के बेरी कस्बे के साथ लगते गांव छोछी की यह घटना है। यहां पर दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें शक्ति सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया और रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को शक्ति सिंह करीब 7 बजे अपने साथियों के साथ गांव के बाहर तालाब के पास वॉलीबॉल खेलने के लिए गया था। तभी दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस को अभी तक मामले में कोई ठोस सुराग नहीं हाथ लगा है।
परिजनों ने बताया कि शक्ति की कोई दुश्मनी भी नहीं थी और ना ही वह किसी के साथ किसी प्रकार के लड़ाई झगड़े में शामिल होता था। डीघल चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से गोलियों के 10 खोल मिले हैं। शक्ति का शव डेड हाउस में रखवा दिया है और आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए रेड की जा रही है ।