गुरुग्राम में युवक की गोली मारकर हत्या !
गुरुग्राम : सोमवार देर रात को एक युवक के सिर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी जबकि पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान कर चल रही है। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है और उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर सेक्टर-37 थाने में मंगलवार को हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक का शव सेक्टर-37 में स्थित एमटेक कंपनी के साथ से जा रहे कच्चे रास्तें खुन से लथपथ शव पड़ा हुआ है। शवके हाथ में कट्टा भी था और मृतक की स्कूटी भी वहीं पर खड़ी हुई थी। लूटपाट का भी पुलिस को मौके से कोई सुराग नहीं मिला। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय गांव मोहम्मदपुर झाड़सा निवासी संजय उर्फ गोलू के रूप में हुई। परिजनों को घटना की सूचना दी गई और मौके पर मृतक का पिता पवन भी पहुंचा। सेक्टर-37 थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने बताया कि शुरूवाती जांच में आत्महत्या ही लग रही है। मौके पर जांच के लिए फोरेसिंक टीम को भी बुलाया गया। लेकिन परिजन आत्महत्या नहीं मान रहे है। उन्होने संजय की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है ।