विभिन्न वर्गों के कल्याण कार्यों में जुटा है सिविल लाइंस रोटरी क्लब

गुरुग्राम : रोटरी क्लब सिविल लाइंस की गवर्नर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव राय मेहरा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।
रोटरी क्लब की अध्यक्ष सुमन दहिया व सचिव डा. भूषण मेहता ने बताया कि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने विधिवत रुप से लाइंस क्लब का चार्टर संस्था को सौंपा। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान व गणेश वंदना से किया गया।
सुमन दहिया ने संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों व कार्यों का लेखा-जोखा भी पेश किया और आगामी एजेंडे व उसकी रुपरेखा पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था को आम लोगों की भलाई के लिए कार्य करने चाहिए और इस विषय में प्रौजेक्ट भी तैयार कर इन्हें लागू किया जाए ताकि इनका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल सके। सुमन दहिया ने बताया कि जिला अदालत परिसर में संस्था द्वारा स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जा चुका है। महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में रोटरी फाउण्डेशन के चेयरमैन अधिवक्ता संदीप अनेजा, अजय गुलिया, वीणा गुप्ता, सुनीता यादव, राखी शर्मा, अंजू आदि भी शामिल रही।