हरियाणा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर रोक !
-गृहमंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश
चंडीगढ़ : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर रोक लगा दी गई है। गृहमंत्री अनिल विज की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना केसों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि कोरोना की स्थिति पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। 31 मार्च के बाद समीक्षा कर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।
सीएम ने साफ किया था कि आने वाले त्योहारों को लेकर वह किसी तरह का प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए सरकार की ओर से जनता को जागरूक किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर अगर कुछ कठिनाइयां भी आएंगी तो मिलकर सहन करेंगे।
इससे पहले हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ने और विद्यार्थियों के संक्रमित होने के बावजूद हरियाणा सरकार ने स्कूल और कॉलेज को बंद नहीं करने का फैसला किया था। सरकार के अनुसार अभी स्थिति ठीक है। हालात बिगड़ने पर स्कूल, कॉलेज बंद करने के लिए पुनर्विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा कि कोरोना के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज बंद करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। अभी सब ठीक चल रहा है। अगर हालात बिगड़ते हैं तो निश्चित तौर पर शिक्षण संस्थान बंद करने पर विचार करेंगे।