हरियाणवी गायिका समेत तीन पर लूट का केस दर्ज !

हिसार : हरियाणवी गायिका शीनम कैथोलिक समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने भिवानी के बापौला गांव निवासी धर्मपाल शर्मा की शिकायत पर धारा- 392 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पीड़ित ने शीनम के साथियों पर उससे मारपीट का भी आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी कार, पर्स और मोबाइल लूट लिया।
पुलिस को दी शिकायत में बीएसएफ से सेवानिवृत्त धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उसके पास मारुति ब्रेजा कार है। इस कार को वह बुकिंग के लिए भी इस्तेमाल करता है। शीनम कैथोलिक से उसकी करीब तीन वर्ष से जान पहचान है। धर्मपाल ने बताया कि 19 मार्च को वह गाड़ी लेकर गुरुग्राम गया था। उस दिन शाम करीब साढ़े छह बजे सिनम ने उसे फोन किया और सालासर जाने को कहा। इसके लिए शीनम ने उसे कहा कि सात-आठ हजार रुपये मिलेंगे। धर्मपाल ने बताया कि उसने मना कर दिया लेकिन 20-25 मिनट बाद सिनम ने उसे दोबारा फोन किया। इस पर धर्मपाल सालासर जाने के लिए राजी हो गया।
धर्मपाल ने बताया कि जब वह आधार अस्पताल के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी के आगे एक बाइक सवार दो युवक चलने लगे। वहां पर चेहरा ढके हुए दो युवक रोड की तरफ से आए और आते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। इस बीच आरोपियों ने सिनम को वहां से चले जाने को कहा। आरोपियों में से एक ने उस पर पिस्तौल तान दी। इतने में वह खेतों के बीच में से भाग गया और अपनी जान बचाई और आधार अस्पताल के पास पहुंचकर एक होटल से उसने पुलिस को 100 नंबर पर सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थी।