फर्रुखनगर रेलवे स्टेशन पर हुए विधुतीकरण कार्य का लिया जायजा !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर रेलवे स्टेशन पर हुए विधुतीकरण के कार्य का जायजा करने के लिए मंगलवार को सीआरएस शैलेश कुमार पहुचे। इस मौके पर दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों ने शैलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के बाद अभी तक इस रूट पर कोई भी पैसेंजर गाड़ी नहीं चलाई गई है। रेलगाड़ी नहीं चलने से इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया कि दूसरे प्रदेश से आकर यहा कंपनियों में कार्य करने आ रहे लोगों को रेल नहीं चलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन से उतर प्रदेश, बिहार अन्य स्टेशनों के लिए चलाई जा रही गाड़ियों में से दो- तीन ट्रैन फरुखनगर के रूट पर चलाई जाए ताकि लोगों को नोकरी पर आने जाने में सहूलियत मिल सके। इस रूट पर केवल माल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है जिसमें कंपनियों के माल उतारने- चढ़ाने का कार्य किया जा जाता है। इस रूट पर पहले छः जोड़े की गाड़ी चलाई जा रही थी जो अभी बंद है साथ ही मालगाड़ियों के कारण यात्री गाड़ी काफी प्रभावित होगी।
इस रूट पर लाइन का दोहरीकरण का कार्य करवाया जाए ताकि आगे किसी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े। इस रूट पर जल्द से जल्द साधारण गाड़ी चलाई जाए ताकि लोगों को आसानी से आने जाने में सुविधा मिल सके।