पानीपत में महिला की हत्या, नहर में फेंका शव !

पानीपत : एनएफएल नाके के पास नहर में मिले शव का वीरवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि महिला की मुंह और गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंका गया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
बिझौल गांव के बलवान ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। बुधवार को सुबह करीब 9:30 बजे वह दोस्तों के साथ नहर पर घूमने गया था। तभी उन्होंने एनएफएल नाके के पास नहर में पानी में पाइप के पास महिला का शव झाड़ियों में अटका दिखाई दिया। पुलिस को सूचना दी। शव को निकालकर पुलिस को सौंप दिया। इस बारे में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए शवगृह में रखवा दिया है।