एसडीएम पटौदी के गनमैन से ₹64000 की धोखाधड़ी !

पटौदी (घनश्याम) : अज्ञात बदमाशों ने आवाज बदलकर एसडीएम पटौदी के गनमैन के खाते से ₹64000 की धोखाधड़ी कर डाली । पीड़ित गनमैन की शिकायत पर थाना पटौदी ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस में दी अपनी शिकायत में पीड़ित नरबीर सिंह पुत्र श्री रामअवतार निवासी गांव गादला जिला रेवाडी का कहना है कि उसके पास फोन आया जो अपने आपको मेरा रिश्तेदार दिनेश बताने लगा और कहने लगा कि आपने मुझे नहीं पहचाना और बार बार इसी बात को दोहराने लगा जो उसकी आवाज़ मेरे एक रिश्तेदार दिनेश की आवाज मे मिलती-जुलती थी | मैंने उनसे कहा कि आप मांढण गांव से बोल रहे हो उसने हाँ भरते हुए हामी भर दी। बाद में उसने उसके पास एक मोबाइल लिंक भेजा और कहा कि एक व्यक्ति इस लिंक पर पैसे भेजेगा वह आपके खाते में आ जाएंगे उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर जैसे ही मैंने क्लिक किया मेरे खाते से एक के बाद एक ₹64000 निकल गए।