सुखबीर सिंह बादल कोरोना से संक्रमित, मेदांता में भर्ती !
गुरुग्राम : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को कोरोना संक्रमित होने के बाद बुधवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बादल को बुधवार शाम सात बजे भर्ती कराया गया, जहां अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुशीला कटारिया की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
उनकी मंगलवार को ही कोरोना जांच रिपोर्ट आई थी, जिसमें संक्रमित पाया गया था। वह अस्पताल के विशेष वार्ड में आइसोलेट किए गए हैं, जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि उम्र ज्यादा होने के कारण सुखबीर सिंह बादल की आगामी दिनों में कई जांचें की जाएंगी।