ठेकेदार ने तीन साल से नहीं दिया वेतन, कर्मचारी ने की आत्महत्या !

गुरुग्राम: तीन साल से वेतन नहीं मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने बीते शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है और तीन छोटी वीडियो क्लिप भी बनाई। इनमें उसने ठेकेदार द्वारा तीन साल से वेतन नहीं देने और दो कंपनियों द्वारा की गई ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सोमवार को शिवाजी नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मृतक की पहचान 48 वर्षीय प्रेमचंद के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सुसाइट नोट में प्रेमचंद ने लिखा कि बिजली निगम का ठेका लेने वाले ठेकेदार सतीश शर्मा और नरेंद्र के साथ वह साल 2015 से वह काम कर रहा था। साल 2017 से उन्होंने वेतन देना बंद कर दिया था। उसने लगातार ठेकेदार से कहा लेकिन वेतन नहीं दिया। ऐसे में प्रेमचंद ने पिछले साल नौकरी भी छोड़ दी थी। परिजनों के अनुसार ठेकेदार से 4.32 लाख रुपसे लेने हैं।
इसके अलावा दो निजी कंपनियों ने भी मृतक से रुपये ठग लिए। इनके कारण प्रेमचंद पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।